सिमडेगा, दिसम्बर 6 -- बानो, प्रतिनिधि। वन विभाग के कार्यालय में शनिवार को हाथी के हमले से मारे गए मृतक के परिवार को वन विभाग के द्वारा मुआवजा का वितरण किया गया। इस दौरान जिप सदस्य बिरजो कंडुलना और रेंजर अभय कुमार सिंह ने मृतक के भाई एवं परिजन को 4,00,000 रुपए का चेक प्रदान किया। साथ ही प्राप्त राशि का उपयोग सही कार्य में करने की अपील की। बताया गया कि बांकी पंचायत के तेलेंदा रामजोल गांव निवासी मसीह दास बरला को 17 जून 2025 को हाथी के कुचलने से मृत्यु हो गई थी। मौके पर ग्लेडसन टेटे, दीप नारायण सिंह, जितेंद्र सुरिन, मनीष डुंगडुंग, बहुरन सिंह उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...