रांची, मई 9 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। पिछली छह मई को हाथी के हमले से घायल सिरका के युवक प्रणव महतो का इलाज टाटीसिलवे के स्वर्णरेखा अस्पताल में कराया जा रहा है। गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा अंसारी घायल युवक से मिले। इलाजरत युवक ने उन्हें बताया कि वन विभाग की ओर से इलाज के लिए कोई खर्च नहीं मिल रहा है। मुस्तफा अंसारी ने बताया कि युवक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने वन विभाग से उसके इलाज का खर्च देने की मांग की है। इसके अतिरिक्त हाथी भगाने के लिए गांव में पटाखा और अन्य सामग्री वितरण करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...