घाटशिला, सितम्बर 9 -- पोटका। प्रखंड के ग्वालकाटा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया सीताराम हांसदा ने मंगलवार को एमजीएम अस्पताल ,जमशेदपुर में हाथी के हमले में घायल इलाजरत चन्द्रमोहन सरदार से मिले। श्री हांसदा ने पीड़ित चंद्रमोहन सरदार को शीघ्र स्वस्थ होने का सांत्वना दिया। ग्वालकाटा पंचायत के सेरेंगडीह गांव में बीते बुधवार रात्रि को हाथी के हमले में गम्भीर रूप से धायल हो गए थे। हांसदा ने परिजनों से भी मिले। पंसस ने वन विभाग के पदाधिकारी को भी इनके बेहतर इलाज हेतु ध्यान देने का आगृह किया गया। इस अवसर पर विद्या नायक,जगन्नाथ सोरेन भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...