रामगढ़, दिसम्बर 16 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की सारुबेड़ा परियोजना में सुरक्षाकर्मी के पद पर कार्यरत इचाकडीह निवासी अमित कुमार (32 वर्ष) पिता स्व बुधन रजवार की जान मंगलवार को हाथी ने पटक कर ले ली। घटना के संबंध में बताया जाता मृतक की ड्यूटी रात्री पाली में था। लेकिन वह चार नंबर में मुर्गा लड़ाई देखने गया हुआ था। इसी दौरान शाम में फिडर ब्रेकर के पास जंगल में हाथियों की होने की सूचना इसे मिला। हाथी को देखने के लिए काफी लोगों का भीड़ लगा हुआ था। अमित हाथी के साथ सेल्फी लेने और उसका वीडियो बनाने के लिए उसके काफी करीब चला गया था। अचानक हाथी भीड़ की तरफ दौड़ पड़ा। भागने के क्रम में अमित को हाथी अपने चपेट में ले लिया। हाथी अमित को सुंढ़ से पटक-पटक कर जान ले लिया। हाथी के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने अमित को...