बिजनौर, दिसम्बर 6 -- विजयसिंहपुर बढ़ापुर वन रेंज के रामजीवाला बीट में गश्त के दौरान मिले हाथी के बच्चे को उसकी मां से मिलाने के लिए लखनऊ और आगरा के स्पेशलिस्ट पशु चिकित्सकों की टीम रामजीवाला पहुंच गई है। नजीबाबाद वन प्रभाग की विजयसिंहपुर बढ़ापुर वन रेंज की रामजीवाला बीट में एक गड्ढे में वन कर्मियों को एक हाथी का नर बच्चा मिला था। वन कर्मियों ने गड्ढे से बच्चे को सुरक्षित निकालकर उसकी बिछड़ी मां से मिलाने के लिए एक डेरे के पास रोके हुए है वन कर्मी लगातार जंगल में गश्त कर बच्चे को उसकी मां से मिलाने के लिए हथिनी को तलाश रहे है थक हारकर वन कर्मियों ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तो वन अफसरों के आदेश पर शुक्रवार को लखनऊ और आगरा की स्पेशलिस्ट पशु चिकित्सकों की टीम रामजीवाला पहुंची है टीम ने बच्चे के स्वास्थ्य की जांच कर हथिनी की तलाश तेज कर दी ...