हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- मोतीचूर रायवाला के बीच ट्रेन से कटकर हुई हाथी के बच्चे की मौत की जांच शुरू हो गई है। हाथी के बच्चे की मौत कैसे हुई, दून एक्सप्रेस ट्रेन का स्पीड लोग इसका राज बताएगा। राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से रेलवे को पत्र लिखकर स्पीड लॉग मांगा गया है। गौर हो कि बीती 01 दिसंबर को सुबह करीब साढ़े छह बजे मोतीचूर रायवाला बीच खड़खड़ी बीट में हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान हावड़ा से देहरादून जा रही दून एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर हाथी के बच्चे की मौत से हड़कंप मच गया था। इस मामले में पार्क प्रशासन की ओर से ट्रेन के लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। हाथी के बच्चे की मौत के बाद दर्ज किए गए मुकदमे की जांच शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...