रामगढ़, दिसम्बर 17 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग जिला के डाड़ी ग्राम निवासी अमूल महतो नामक युवक का हाथी के पटक कर मारे जाने के बाद उसके माता-पिता और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृत युवक अमूल महतो का दो साल पहले शादी हुई थी और उसका एक सात माह का पुत्र है। अमूल अपने माता-पिता के दो संतानों में छोटा और एकलौता पुत्र था। उसके अलावे उसकी एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। ऐसे में अमूल परिवार का सहारा था। उसके मौत के बाद उसके परिवार वालों पर दुख का पहाड़ टूट गया है। मां और पत्नी दहाड़ मार-मार कर रो रही है और उन दोनों के आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पिता महेंद्र महतो पुत्र के मौत के बाद बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं। अमूल के पिता महेंद्र महतो किसान और मां शिक्षिका हैं। अमूल महतो के आकस्मिक हाथी के पटके जाने ...