लातेहार, नवम्बर 6 -- बेतला प्रतिनिधि । पीटीआर नॉर्थ के डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना ने बेतला के वनकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से हाथियों के निकास मार्ग में पर्याप्त मात्रा में लाईट लगाने और चौकसी बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया है। इधर डिप्टी डायरेक्टर से मिले निर्देश के आलोक में वनरक्षी गुलशन सुरीन को अपने सहयोगियों के साथ गुरुवार को ग्राम लुकुमखाड़ में सोलर लाईट लगाते देखा गया। दरअसल, बीते बुधवार को वनकर्मियों ने लुकुमखाड़ के बीचडाड़ी नामक जगह के धान खेत से एक हाथी के बच्चे का शव बरामद किया था। इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि उक्त बच्चे की तलाश में अन्य हाथी हमलावर हो किसी अन्य घटना को अंजाम दे सकते हैं। इधर प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू ने जंगलों में सुरक्षा गश्त बढ़ा दिए जाने की बात बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...