गोरखपुर, मई 19 -- पिपरौली,हिन्दुस्तान संवाद। पिपरौली कस्बे में गर्मी में प्यास बुझाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। दर्जन भर सरकारी हैंडपंप खराब पङे हैं। कई हैंडपंपों से दूषित पानी निकाल रहा है। ओवर हेड टैंक से भी पूरे कस्बे जलापूर्ति नहीं होती है, जिससे भीषण गर्मी में लोगों का गला सूख जा रहा है।ग्रामीणों ने हैंडपंपों के मरम्मत की मांग की है। क्षेत्र की पिपरौली बङी बाजार है। दर्जनों गावों के लोग रोजमर्रा के सामान की खरीदारी करने आते है।कस्बे की आबादी भी करीब 10 हजार है, लेकिन कस्बे पीने के पानी की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। भीषण गर्मी में पानी की जरूरत अधिक पङती है। सरकार कस्बे के लोगों के लिए सरकारी हैंडपंप भी लगवाएं और ओवर हेड टैंक बनवाया है।लेकिन सरकार की मंशा पर जिम्मेदारों की लापरवाही पानी फेर रही है। कस्बा निवासी अफरोज अहमद,नसीम,...