हरिद्वार, अगस्त 5 -- हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर जगजीतपुर गांव के पास दो जंगली हाथी आ धमके। हाथियों को देखकर राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। एक बाइक सवार तो हाथी को देखकर नियंत्रण खो बैठा। बाइक सवार ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली और बड़ा हादसा टल गया। यह घटना एक शख्स ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार ने हाथी के ठीक सामने आकर चलती बाइक से छलांग लगा दी और भाग खड़ा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...