जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनाखान व सगरा स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत के बाद हावड़ा-मुंबई मार्ग की ट्रेनों का परिचालन गुरुवार को दिनभर अस्त-व्यस्त रहा। इससे मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 6 घंटे से लेट टाटानगर पहुंची। वही, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, कुर्ला-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस एवं अन्य ट्रेन निर्धारित समय से तीन-चार घंटे लेट से टाटानगर आईं। ट्रेन लेट होने के कारण टाटानगर से खड़गपुर और हावड़ा के यात्रियों को परेशानी हुई। टाटानगर की कई ट्रेनें फंस गई थीं। यात्रियों की भीड़ से टाटानगर स्टेशन पर हंगामा का माहौल कायम हो गया था। बताया जाता है कि रात में टाटानगर से गुजरी संबलेश्वरी एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेन भी रुकी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...