कोटद्वार, अगस्त 18 -- नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं. 37 पश्चिमी झंडीचौड़ निवासी इन दिनों हाथी के आतंक से परेशान हैं। हालत यह है कि हाथी काश्तकारों की खड़ी फसलों को रौंद रहा है और काश्तकार कुछ नहीं कर पा रहे हैं। सोमवार को स्थानीय पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि वन विभाग के जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्रों में आने से रोकने के उपायों के दावे करने के बाद भी जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्रों में धमकना जारी है। बताया कि हाथी आए दिन खेतों में पहुंचकर धान की फसल को रौंद रहा है। विभागीय अधिकारियों को लगातार सूचना देने के बाद भी अभी तक हाथी सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं हो पाया है। बीते दिन हाथियों के झुंड के खेतों में पहुंचने पर काश्तकारों ने किसी तरह शोर मचाकर उन्हें आबादी से बाहर भगाया। हाथियों के साथ ही क्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक भी बना हुआ ...