शामली, सितम्बर 21 -- शामली। बाबरी थानाक्षेत्र के हाथी करौदा गांव में एक घेर में पटाखा फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ हुआ है। यहां पर दिवाली को लेकर पटाखें बनााए जा रहे थे। पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखे बनाने के उपकरण और अन्य सामान बरामद किए है। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया। शुक्रवार की देर शाम बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कादियान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव हाथी करोदा में सचिवालय के पास एक घेर में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चल रही है। जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर एक घेर में छापेमारी की। पुलिस को देखकर पटाखे बना रहे लोगों ने भागने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी रिजवान पुत्र महमूद निवासी बुटराड़ा को पकड़ लिया। जबकि अन्य फरार हो गए। अंदर घेर में पटाखे बनाए जा रहे थे। रिजवान ने बताया कि हमारा पहले पटाखा फैक्ट्री क...