सिमडेगा, जुलाई 18 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड में हाथियों का आतंक बढ़ने की सूचना पर तोरपा विधायक सुदीप गुडि़या वन प्रमंडल कार्यालय पहुंचे। साथ ही रेंजर अभय कुमार से हाथियों के लोकेशन की जानकारी लेते हुए कई निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ गया है। ऐसे में वन विभाग सक्रिय रहें। ग्रामीणों द्वारा हाथियों की सूचना मिलते ही प्रभावित गांव पहुंच हाथियों को खदेड़ें। वहीं प्रभावित गांव में जाकर हाथी भगाओ सामग्री बांटने की प्रक्रिया में भी तेजी लाएं। मौके पर उपस्थित वन समितियों को भी विधायक ने कई दिशा निर्देश दिया। साथ ही हाथियों को बेवजह नहीं छेड़ने की अपील की। मौके पर विधायक ने प्रभावित ग्रामीणों के बीच बीच मशाल, टार्च, डीजल, जला हुआ मोबिल सहित अन्य सामग्री का वितरण किया। इसके बाद विधायक ने हाथी प्रभावित गांव बड़काडुईल,...