अलीगढ़, नवम्बर 2 -- दो सौ साल पुराने हाथी पुल की तस्वीर बदलेगी। नगर निगम जर्जर पुल का उद्धार करेगा। 62 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। मेयर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने हाथीपुल का निरीक्षण किया। देहली गेट क्षेत्र में स्थित जर्जर हाथीपुल को लेकर पिछले दिनों हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने बोले अलीगढ़ के तहत मुद्दा उठाया था। 27 अक्टूबर के अंक में हाथीपुल से पानी के रिसाव की खबर को प्रमुखता से छापा था। स्थानीय नागरिकों ने हाथीपुल को लेकर खतरा बताया था। हिन्दुस्तान समाचार पत्र में हाथीपुल का मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद मेयर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मामले का संज्ञान लिया। मेयर व नगर आयुक्त ने हाथीपुल का दौरा किया। वहां पर स्थानीय लोगों से संवाद कर स्थिति को जाना। इसके बाद मेयर के न...