सासाराम, जुलाई 29 -- सासाराम, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर अभियान चलाये जा रहे हैं। इस दौरान विभिन्न प्रखंड में हाथीपांव से पीड़ित मरीजों की लाइन लिस्टिंग की जा रही है। इसके बाद जिला फाइलेरिया उन्मूलन विभाग के सहयोग से ऐसे मरीजों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा है। जिसके बाद इन्हें हर माह 1100 रुपए पेंशन दिये जाएंगे। बताया जाता है कि अब तक जिले में हाथीपांव से ग्रसित 89 मरीजों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया है। शेष की लिस्टिंग की प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...