पाकुड़, अगस्त 3 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत के द्वारा प्रखंड के राजपोखर, मधुपुर, पलियादाहा, लकड़ापहाड़ी सहित अन्य गांवों के हाथीपांव से ग्रसित विभिन्न मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भगत ने बताया कि हाथी पांव से ग्रसित मरीजों को दिव्यांगता तथा एक्यूट अटैक से बचने के लिए रुग्णता प्रबंधन और दिव्यांगता रोकथाम किट प्रदान किया जा रहा है ताकि मरीज अपने सूजन वाले स्थान की बेहतर ढंग से साफ-सफाई एवं उचित देखभाल कर सके। मरीजों को उपलब्ध कराए गए किट में एक बड़ा टब, मग, बड़ा तौलिया, एंटीसेप्टिक लोशन, क्रीम, चप्पल, साबुन एवं एंटीसेप्टिक दवा दिया गया है। डॉ. भरत ने हाथी पांव से ग्रसित मरीजों को प्रत्येक दिन सुबह एवं...