गोपालगंज, जून 12 -- गोपालगंज। जिले के भोरे रेफरल अस्पताल में बुधवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत हाथीपांव से पीड़ित 30 चिन्हित मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान वीडीसीओ राजेश कुमार एवं पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड मिथिलेश कुमार ने मरीजों को सेल्फ केयर के गुर सिखाए और नियमित स्वच्छता बनाए रखने पर बल दिया। इस अवसर पर मरीजों को वितरित एमएमडीपी किट में टब, टॉवेल, साबुन, क्रीम, लोशन, विशेष चप्पल आदि सामग्री दी गई। जिससे हाथीपांव पीड़ित स्वयं की देखभाल कर सकें। कार्यक्रम में 6 मरीजों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रमाण पत्र से मरीजों को सरकारी योजनाओं व सामाजिक सुरक्षा लाभों का सीधा लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...