जमशेदपुर, जुलाई 9 -- लगातार हो रही बारिश ने सड़कों की दशा बिगाड़ दी है। सड़कों पर इतने गड्ढे हो गए हैं कि चलना मुश्किल हो गया है। बोड़ाम प्रखंड के चर्चित हाथीखेदा मंदिर जाने के लिए पश्चिम बंगाल एवं माधवपुर पंचायत के लोगों का एकमात्र रास्ता है चिरुडीह-माधवपुर ग्रामीण सड़क। इस सड़क पर रोज सैकड़ों श्रद्धालु एवं आमलोगों का आवागमन होता था। अभी सड़क पर गड्ढे और कीचड़ के कारण खतरनाक हो गई है। इससे लोगों को करीब 9 किमी अधिक दूरी तय कर मंदिर जाना पड़ रहा है। इस सड़क पर ममता वाहन संचालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने में परिजन हलकान हैं। गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को भी अस्पताल ले जाने में भारी दिक्कत हो रही है। मांग पर जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने ध्यान नहीं दिया ऐसी बा...