हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। गोरापड़ाव एनएच से हरिपुरपूर्णानंद गांव होते हुए हाथीखाल को जाने वाला करीब दो किमी मार्ग दस साल से खस्ताहाल है। काफी प्रयासों के बाद भी मार्ग नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग दफ्तर पहुंचकर अधिशाषी अभियंता का घेराव किया। हाथीखाल की ग्राम प्रधान तुलसी बिष्ट ने सड़क के शीघ्र डामरीकरण या पक्का सीसी मार्ग बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि छह अक्तूबर तक कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जाएगा। आरोप था कि बरसात में टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। अब गौला नदी में खनन शुरू होने के बाद इस मार्ग की हालत न सुधरने पर हादसों का खतरा बढ़ सकता है। इस मौके पर अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन गोपाल सिंह अधिकारी, गंगा ज...