प्रयागराज, मार्च 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। राष्ट्रीय उद्यान चंद्रशेखर आजाद पार्क (कंपनी बाग) में लगी तीन दिवसीय मंडलीय फल शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी के दूसरे दिन रविवार को दिनभर दर्शकों की आवाजाही लगी रही। पार्क के खूबसूरत प्रागंण में शोख रंगों के फूलों की दर्जनों किस्में लोगों को लुभा रही थीं। केवल फूल ही नहीं, यहां किसानों की मेहनत फलों व सब्जियों में भी दिखाई दे रहे थे। प्रदर्शनी अवलोकन करने पहुंचे फूलों के साथ-साथ लोग फल और शाकभाजी के पंडाल को निहारते नहीं थक रहे थे। लंबी लौकी, बाकला मटर, सफेद बैगन, चाइनीज टमाटर, गोभी-पत्तागोभी समेत विभिन्न सब्जियों के प्रकार देखते बन रहे थे। प्रदर्शनी में विभिन्न फूलों से बनी कलाकृतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। गलाडिया और गेंदा के फूलों के मेल से तैयार विशाल हाथी के साथ छोटा हाथी, तोता, तितली, भ...