बिजनौर, नवम्बर 12 -- नजीबाबाद के जंगलो से सटे गांवों में हाथियों के द्वारा फसले बर्बाद होने के कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्राम सीतावली, गुलालवाली, प्रेमपुरी के जंगल के निकट खेतों में कई बीघा गन्ने की फसल बर्बाद हो गई किसानों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। मंडावली क्षेत्र में जंगल से सटे गांव सीतावली में हाथियों के झुंड पूर्वी गंग नहर पार करके गन्ने की खड़ी फसलों मे घुस जाते हैं और जमकर नुकसान पहुँचाता है, इतना ही नहीं आबादी क्षेत्र में भी हाथी आने लगे हैं। लोगो मे खौफ छाया हुआ है। शाम अंधेरा होने के बाद लोगो ने हाथियों के डर से घर से निकलना बंद कर दिया है। मनदीप का कहना है कि पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड अंधेरा छाते ही गन्ने के खेत में घुस आते है। पैरों से रौंदकर फसल बर्बाद कर रहे है हाथियों को भगाने पर उनके पीछे दौड़ते है तो...