रामगढ़, अगस्त 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। बेटुलकलां पंचायत के पतरातू गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा गोला की बैठक हुई। इसमें किसान समितियों के दर्जनों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए कई प्रस्ताव पारित किए गए। किसानों ने बारी बारी से अपने विचार व्यक्त किये। पूर्व मुखिया प्रयाग महतो ने 2015 में सरकार की ओर से निर्गत पत्र का हवाला देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायतों में ग्राम स्तरीय किसान समिति बनाने की योजना थी, सरकार इसे अविलंब लागू करे। भूतपूर्व सैनिक चतुर्भुज कश्यप ने कहा कि किसान अन्नदाता हैं, जो कई तरह की समस्याओं से घिरे हैं। उन्होंने अधूरे गोला डेली मार्केट का निर्माण शीघ्र पूरा कर किसानों को बाजार की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि डेली मार्क...