चतरा, जनवरी 12 -- टंडवा निज प्रतिनिधि वन प्रक्षेत्र टंडवा के सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में इन दिनों हाथियों की चहलकदमी से ग्रामीण दहशत में है। शनिवार को वन क्षेत्र के मिश्रोल के पदमपुर गांव में किशुन गंझू के घर को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि आसपास में लगे फसलों को नूकसान पहूंचाया। हाथियों द्वारा बार-बार किसुन गंझू के घर को निशाना बनाया जा रहा है। अबतक चार बार उसके घर पर हाथी हमला कर चुके हैं। वहीं डहू पंचायत के सिदपा गांव निवासी फुलमणी देवी के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना के निर्देश पर वनरक्षी सत्यनारायण रविदास के साथ सहकर्मी विजय कुमार, महेश कुमार एवं कार्तिक पासवान समेत अन्य वनकर्मियों ने निरीक्षण किया और देर रात ग्रामीणों के साथ वनकर्मियों ने मिलकर मशाल तथा पटाखा आदि का इस्तेमाल कर हाथिय...