लातेहार, मार्च 5 -- छिपादोहर,प्रतिनिधि। पीटीआर अंतर्गत कुचिला में मंगलवार की देर रात जंगली हाथियों ने लगभग पांच एकड़ में लगे फसल को नष्ट कर दिया है। भुक्तभोगी किसान क्यूम अंसारी, शेख मोहम्मद के मकसूद रजा आदि ने बताया कि जंगली हाथियों के भय से पूरा गांव दहशत में है। वन विभाग द्वारा हाथियों को भगाने के लिए सुरक्षा के किसी तरह की प्रबंध नहीं किए गए है। जिस कारण गांव के लोगों में जंगली हाथियों समेत अन्य जानवरों का खतरा बना रहता है। भुक्तभोगी ने बताया कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी अब तक हमलोगों का हाल देखने और सुध तक नहीं ली गई है। जिस कारण मुआवजा को लेकर हम किसान परेशान है। पीड़ितों ने विभाग से मुआवजा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...