लातेहार, अगस्त 5 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड के मारंगलोईया पंचायत के ग्राम मारंगलोईया,बारा,इटके और मुरपा पंचायत के बलबल ग्राम में जंगली हाथियों के झुंड ने रविवार की देर शाम जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने रामघाट मंदिर सहित कई ग्रामीणों के कच्चे घरों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रभावित लोगों में शनिचरा उरांव,बरजू उरांव,शिला मोसोमात,बिनोद कुमार और मुन्ना उरांव शामिल हैं। हाथियों ने घरों में रखे चावल,दाल,महुआ,मक्का समेत सारा अनाज नष्ट कर दिया। जिससे पीड़ित परिवारों को एक लाख रुपये से उपर का नुकसान हुआ है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हाल जाना। उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से त्वरित मुआवजा,खाद्यान्न सामग्री और पक्का मकान उपलब्ध कराने की मांग की। कुशवा...