गढ़वा, जनवरी 9 -- चिनिया (गढ़वा), प्रतिनिधि। थानांतर्गत चिरका गांव आमाटोली में हाथियों के झुंड ने 50 वर्षीया महिला गीता देवी को पटककर मार डाला। वहीं उसका पति किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहा। घटना गुरुवार देर रात की है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में मृतका के पति प्रभु कोरवा ने बताया कि वह और उसकी पत्नी घर में सो रहे थे। आधी रात को हाथियों का झुंड टोले में पहुंचा। उसके बाद हाथी उसका घर गिराने लगे। उससे उनकी नींद खुल गई। उसके बाद वह टूटे घर से किसी तरह भागने में सफल रहा। वह उस दौरान अपनी पत्नी को भी बाहर निकलने के लिए आवाजा देता रहा लेकिन वह नहीं निकल सकी। अफरा-तफरी और अंधेरे के कारण वह वहीं फंसी रही। उसके बाद हाथियों ने उसे अपने चपेट में लेकर पटक-पटक कर म...