गिरडीह, अगस्त 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि। जंगली हाथियों का झुंड ने आदिवासी बहुल अड़वारा पंचायत में सोमवार रात्रि में एक बार फिर से दस्तक दिया है। हाथियों ने एक विधवा के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे हजारों रुपए के अनाज को चट कर गया। गांव में हाथियों के आने की सूचना मिलने पर ग्रामीण पहुंचे और फिर किसी तरह से हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा गया अन्यथा भारी नुकसान की संभावना थी। गांव में हाथियों के आने की सूचना वन विभाग को भी दी गई थी। वन विभाग की टीम जब तक पहुंची उसके पूर्व ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ दिया था। मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर मरांडी ने बताया कि हाथियों ने पंचायत अंतर्गत अड़वारा के टोला उखरीटांड में उत्पात मचाया है। हाथियों ने सावित्री देवी के मकान को क्षतिग्रस्त कर घर में घुसकर अंदर रखे दो क्विंटल चावल, एक क्विंटल अनाज, 60 ...