चतरा, नवम्बर 11 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। 17 हाथियों का झुंड जब बड़गांव के महुआ पतरा टोला पहुंचा तो सिर्फ नकुल के घर में रखा अनाजों को पहले आराम से खाया, इस बीच नकुल समेत दो पुत्र, एक पुत्री तथा पत्नी जान बचाकर घर से फरार हो गये थे। इतना ही नहीं घर के सामने आधा दर्जन मवेशी भी बंधे थे। पंचायत के पूर्व मुखिया बिजय चौबे ने बताया कि घर से भागने के बाद नकुल पुन: हाथियों को देखने घर के पास आ गया। जिसे हाथियों ने देख लिया और कूचलकर मार डाला। पूर्व मुखिया के अनुसार जबकि मवेशियों को नूकसान तक नहीं पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...