बिजनौर, दिसम्बर 6 -- गांव टांडा साहूवाला के मौजा गढ़ी अलीफा में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों ने दो किसानों की लगभग 16 बीघा गन्ने की फसल उजाड़ डाली। किसान द्वारा पोर्टल पर शिकायत करने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की है। क्षेत्र के गांव टांडा साहूवाला के अधिकांश किसानों की कृषि भूमि वनों से सटे हुए मौजा गढ़ी अलीफा में स्थित है। किसानों ने वहां पर गेहूं और गन्ने की फसल बोई हुई है पिछले कुछ समय से दर्जनों हाथियों का झुंड गन्ने में घुसकर जमकर उत्पाद मचा रहा है हाथी गन्ने की फसल को खाकर और पैरों से रौंकर बर्बाद कर रहे है। हाथियों ने किसान हरविंदर सिंह की छह बीघा गन्ने की फसल और ऋषिपाल सिंह की लगभग दस बीघा फसल बर्बाद कर डाली है वहीं पास में खड़े गेहूं की फसलों को भी पैरों से रौंदकर नुकसान पहुंचा रहे हैं किसान हरविंदर...