बहराइच, सितम्बर 13 -- बिछिया, संवाददाता। कतिर्नयाघाट वन्य जीव प्रभाग के जंगल से सटे गांवों में हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है। इनके उत्पात से किसानों की फसलें तबाह हो रही हैं, तो लोग बेघर भी हो रहे हैं। शनिवार को भी जंगल से निकले हाथियों ने एक एकड़ धान की फसल रौंदकर तहस-नहस कर दिया। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के ग्राम पंचायत रमपुरवा के सेठीफार्म हरिहरपुर लालपुर गांव में शनिवार की भोर जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। गांव और जंगल की बाउंड्री पर लगे वन विभाग के चेनलिंक फेंसिंग को तोड़कर घुसे जंगली हाथियों ने गांव निवासी जैसमीन कौर, हरदेव कौर, सिमरन कौर, सुखविंदर कौर और जोगा सिंह की एक एकड़ धान की फसल को चौपट कर दिया। पीड़ित किसानों ने रेंज कार्यलय पर वन विभाग को मुआवजे के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। साथ ही हाथिय...