लातेहार, जुलाई 14 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। शनिवार की देर रात्रि मगध कोल माइंस क्षेत्र के कांटा नंबर 10 के पास झोपड़ी में संचालित तीन होटल को जंगली हाथियों ने तहस-नहस कर दिया। इस दौरान आरा ग्राम निवासी चंद्रिका साव,सुधीर साव के होटल में रखे चावल,दाल, राशन का पूरा सामान मिठाई के फ्रिज,बाइक के अलावा कई कीमती सामान को तोड़ कर बर्बाद कर दिया। पीड़ित होटल संचालक चंद्रिका साव,दीपू कुमार,सुधीर साव का भीम होटल और होटल में रखे पूरे सामान को बर्बाद कर दिया। पीड़ित दुकानदारों ने कहा है कि अपना परिवार का जीविका इसी होटल से चलाते थे ,होटल टूट जाने से हमारी भुखमरी का स्थिति उत्पन्न हो गई हैं। वन विभाग से आग्रह करते हुए कहा कि हुई नुकसान का वन विभाग भरपाई करें और यथाशीघ्र इन जंगली हाथियों के आतंक से बचने...