गिरडीह, जून 5 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के सुदूरवर्ती पंचायत धरगुल्ली में जंगली हाथियों का जमावड़ा चार दिनों से लगा हुआ है। हाथियों के द्वारा लगातार उत्पात भी मचाया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को अब तक लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हो चुका है। धरगुल्ली के पूर्व मुखिया हरि प्रकाश नारायण ने बताया कि हाथियों के जमावड़ा लगने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों के द्वारा जान-माल की सुरक्षा के लिए देर रात तक पहरेदारी की जा रही है। हाथियों ने मंगलवार रात्रि में धनकीटांड़ स्थित एक मंदिर की चहारदीवारी को निशाना बनाया है। बताया जाता है कि मंदिर परिसर में केला सहित अन्य प्रकार के पौधे लगे हुए हैं। पौधों में केला फला हुआ था और केला खाने के लिए हाथियों ने चहारदीवारी को तोड़ डाला और केला को चट कर गया। अन्य प्रकार के पौधों को भी नुकसान पहुंचाया ...