चतरा, दिसम्बर 29 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड के केवटा ग्राम में मंगलवार और शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया ।तथा खेतों में लगे फसल प्याज, चना, सरसों, मटर, टमाटर, राई के फसल को नुकसान पहुंचाया किसान रामदेव साव, बंधु साव, अशोक कुमार, सुबोध कुमार, प्रकश कुमार, झबर साव ,खगेश्वर साव दामोदर कुमार भुनेश्वर साव सहित अन्य किसान अपनी फसल की बर्बादी की मुआवजा हेतुवन विभाग में आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों के आतंक से किसान दहशत में हैं। हाथियों के अचानक पहुंचने से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए घरों में दुबक गए। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। हाथियों के जंगल की ओर लौटने तक किसान पूरी रात जागते रहे। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से जल्द मुआवजा देने और हा...