हजारीबाग, जून 4 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के गोरहर पंचायत के बाराटांड के कोलवरिया में मंगलवार सुबह लगभग चार बजे हाथियों के झुंड ने पांच घरों को क्षतिग्रस्त करते हुए अनाज को चट कर गया। हाथियों के झुंड ने मुनिया देवी पति मुन्ना कोल, सावित्री देवी पति वासुदेव कोल, संझवा देवी पति दासो कोल, कदमी देवी पति पुनीत कोल, गुजरी देवी पति चंद्रिका कोल के घर का दीवार को तोड़ दिया और घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं हाथियों ने घरों में रखे अनाज को चट किया। इस दौरान मुनिया देवी के घर में एक बोरा चावल, 50 किलो गेहूं तथा आलू को चट कर गया। मुखिया प्रतिनिधि छोटन कोल, डॉ कुंजलाल महतो, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजकुमार गिरी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। छोटन कॉल ने कहा कि हाथियों के द्वारा पांच आदिवासियों के घर को नुकसान पहुंचाया गया है। यह लोग का...