लातेहार, जून 29 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ वन क्षेत्र अंतर्गत धांधू पंचायत के पुरनापानी गांव में बीती रात्रि जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान एक दर्जन की संख्या में आए जंगली हाथियों ने दो ग्रामीण साबो देवी एवं परदेसी उरांव के घर को नुकसान पहुंचाया। वहीं पांच किसान शीतल उरांव,जोगेंद्र उरांव,उदय उरांव,शुक्र उरांव एवं धर्मा उरांव के जमीन में लगे आम के बागवानी को रौंद कर बर्बाद कर दिया। वहीं देव सहाय उरांव के चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह हाथी के झुंड को गांव से दूर भगाया। घटना की सूचना वन विभाग एवं झामुमो युवा प्रखंड अध्यक्ष औरंगजेब खान,स्थानीय मुखिया कुवारी भगवती देवी और रामवृक्ष उरांव,महावीर उरांव,समाजसेवी लक्ष्मण यादव,वीरेंद्र उरांव को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद वन वि...