लातेहार, फरवरी 4 -- बेतला, प्रतिनिधि। पार्क से सटे डोरामी गांव के केशव सिंह के करीब दो एकड़ खेत में लहलहाती गेहूं और सरसों की फसलों को जंगली हाथियों ने बीती रात रौंदकर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। इसबारे में भुक्तभोगी किसान केशव ने कहा कि बीती रात बेतला पार्क से शिशु हाथी समेत 4-5 की संख्या में हाथियों की झुंड डोरामी गांव में अचानक आ धमका और खेत में लहलहाती गेहूं-सरसो की फसलों को नष्ट कर दिया। इससे उसे हजारों रु का नुकसान हुआ है। केशव ने बताया कि उसने बड़ी उम्मीद से खेतों में गेहूं और सरसों की खेती की थी। फसल भी तैयार होने के करीब थी। पर जंगली हाथियों ने उसके सुनहरे सपनों पर पानी फेर दिया। वहीं भुक्तभोगी ने वन-विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है। इधर वनपाल संतोष सिंह ने भुक्तभोगी किसान को विभागीय प्रक्रिया के तहत मुआवजा-भुगतान कराने की बात कह...