आदित्यपुर, जुलाई 22 -- चांडिल। जंगली हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के लोग परेशान है। नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के हेवेन,सीमा और गुंडा गांव में दो जंगली हाथियों ने सोमवार की देर रात पांच घरों को तोड़कर घर में रखे अनाज को गटक गया। इसके अलावे हाथियों ने खेत में लगे धान के बिचड़ा को भी नुकसान पहुंचाया।धान के बिचड़ा के नुकसान होने से किसान काफी चिंतित है। इधर, हाथियों ने चांडिल के रसूनिया में खेत में लगे धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया।वन विभाग ने बताया कि हाथियों को भागने के लिए हाथी रोधक टीम को लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...