सिमडेगा, जनवरी 3 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बरसलोया गढ़ा टोली गांव में शुक्रवार रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। साथ ही गांव के तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर घरों में रखे अनाज को चट कर गया। इससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। इधर हाथियों के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इधर घटना की जानकारी विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक ने कार्यकर्ताओं को प्रभावित गांव का दौरा करने कर राहत सामग्री देने का निर्देश दिया। विधायक के निर्देश पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल हाथी प्रभावित गांव पहुंचे। साथ ही पीड़ित परिवार किरण डांग, सितुंग डांग और विश्राम डांग से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और तत्काल राहत के रूप में चावल, पटाखा, मोबिल सहित हाथी भगाने से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई। नेताओं ने आगे भी हर...