सिमडेगा, अगस्त 5 -- बानो, प्रतिनिधि। हाथियों द्वारा दूसरी बार घर तोड़े जाने के बाद प्रखंड के बिंजमारचा गांव निवासी बृद्धा लीली कोंगाड़ी अब पुरी तरह से बेघर हो गई है। अगर जल्द उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला तो वे गांव छोड़ने को विवश होंगी। लीली ने बताया कि हाथियों पिछले एक माह पूर्व ही उनके घर के आधे से अधिक हिस्से को तोड़ दिया था। इसके बाद वह किसी तरह खुले आसमान के नीचे तीरपाल लगाकर रह रही थी। इसी बीच मंगलवार की रात दूसरी बार हाथियों ने उनके क्षतिग्रस्त घर को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया। घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद वह बेघर हो गई है। पिछले एक माह तक तो वह किसी तरह खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक की झोपड़ी बनाकर रह रही थी। लेकिन अब घर इस कदर टूट गई है कि बरसात के मौसम में यहां रहना नामुमकिन है। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह पूर्व ह...