चतरा, जनवरी 1 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सबानो पंचायय के रानी पोखर में बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने तीन घर को ध्वस्त कर अनाज व फसल को रौंद डाला। झुंड ने गांव के चेतलाल राम के घर को ध्वस्त कर दिया है और दो कट्ठा में लगी आलू की फसल को बर्बाद कर दिया है। हाथियों द्वारा घर को तोड़ने से घर गिरने के क्रम में चेतलाल राम चोटिल हो गये। वही कुलेश्वर राम के घर ध्वस्त किया और घर मे रखा दो क्विंटल गेंहू, दो क्विंटल धान और चार कट्ठा में आलू राई, गेंहू की फसल को नष्ट कर दिया। इसी गांव निवासी राकेश उरांव का घर ध्वस्त कर चार क्विंटल धान खा गये। वही सुदन उरांव और मंटु उरांव और जगदीश राम का दो कट्ठा में लगी आलू की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि रात आठ बजे हाथियों के झुंड आ पहुंचे और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। घर से निकलक...