पीलीभीत, फरवरी 24 -- नेपाल से आए हाथियों ने माला और दियोरिया रेंज के मध्य गेस्ट हाउस के आसपास समेत इस क्षेत्र में अपनी आवाजाही बढ़ा दी है। काफी समय से यहां डेरा डाले हाथियों पर विभागीय अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि इसी क्षेत्र में गेस्ट हाउस के पास ही कर्नाटक से आए हाथियों का भी ठिकाना है। इन्हें यहां गेस्ट हाउस के पास बने स्थान पर रखा जाता है। ऐसे में यहां नेपाल से आए हाथियों का लगातार जमावड़ा होने से अतिरिक्त नजर बनाए रखी जा रही है। माना जा रहा है कि माला गेस्ट हाउस के पास पीटीआर के हाथियों को देख कर नेपाल के हाथियों ने अपना डेरा जमाया हुआ है। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि जंगल क्षेत्र में नेपाल से आए मेहमान हाथियों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही माला गेस्ट हाउस के पास पीटीआर के अपने हाथियों को भी ठीक से रखा गया है। चारों हाथियों के ...