लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- महेशपुर, संवाददाता। नेपाल से निकलकर पीलीभीत के रास्ते होते हुए हाथियों का एक दल अब चार दिनों से महेशपुर रेंज के महेशपुर गांव के किनारे जंगल में डेरा डाले है। हालांकि वन विभाग की टीम लगातार गश्त करके नजर रखे है। रेंजर ने चार टीमें बना रखी है। खुद दिन-रात हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाये हुए हैं। इसके अलावा वन विभाग के कुछ कर्मचारी लगातार जंगल के किनारे खेती करने वालों किसानों को खेत में नहीं जाने की अपील कर रहे हैं। चार दिन से उत्पाती नेपाली हाथियों का दल अब महेशपुर गांव के इर्द-गिर्द जंगल में डेरा जमाए है। ये हाथी रात में जंगल से निकल कर गन्ने के खेतों को नुकसान पहुंचा रहे है। रेंजर निर्भय प्रताप शाही ने बताया कि पगमार्क से अंदाजा लगाया जा है कि हाथियों की संख्या चार के करीब है। उन्होंने बताया कि चार गश्ती टीमें बन...