गढ़वा, सितम्बर 19 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत तसरार पंचायत के जनजातीय बहुल गांव चकरी, कपराठ, महुदंड व टोरी, लौरा सिकरिया गांव में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक है। उनके आतंक से उक्त गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं। हाथियों का झुंड रात में गांव पहुंच रहे हैं। लाख प्रयास के बाद भी ग्रामीण एकत्रित होकर टार्च मशाल जलाकर हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। उसके बाद भी हाथी नहीं भाग रहे। बुधवार देर रात टोरी गांव के हरैयाटांड़ इलाके में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने किसान परमेश्वर यादव के आठ कट्ठा में लगी धान की फसल को पूरी तरह रौंदकर तहस-नहस कर दिया। उसी तरह अमर यादव की 5 कट्ठा और बैजनाथ चौधरी की 5 कट्ठा धान की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं। उसके अलावा, भगवान यादव के करीब 4 कट्ठा धान के खेत को भी हाथियों ने तहस-नहस कर दिया...