हरिद्वार, नवम्बर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। लक्सर रोड पर दो जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। सोमवार सुबह यहां मिस्सरपुर गांव के पास जंगल से निकलकर आबादी में आ धमके दो हाथियों ने सड़क पर ट्रैफिक रोक लिया और काफी देर तक चहल कदमी करते रहे। इस दौरान हाथियों ने स्कूली बच्चों से भरी एक स्कूल बस को भी दोनों ओर से घेर लिया। हालांकि उस वक्त बस में बच्चे सवार नहीं थे और एक बड़ा हादसा यहां टल गया। हालांकि हाथियों ने इतना ही नहीं हाथियों ने सड़क पर मूंगफली की दुकान के लिए बनाए गए एक छप्पर को भी तहस-नहस कर तोड़ डाला। हाथियों के उत्पात को देखकर काफी देर तक लोगों के बीच अफरा तफरी मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...