लातेहार, मार्च 5 -- चंदवा,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत माल्हन पंचायत के मरमर गांव में जंगली हाथियों ने वृद्ध को कुचल कर मार डाला। मृतक की पहचान टकलू गंझु (72) के रूप में हुई। मृतक के पुत्र विनय गंझु ने बताया कि उसके पिता शौच के लिए जंगल में गए थे, काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उनको खोजने निकले। ग्रामीणों ने घर से कुछ दूरी पर उनका शव बरामद किया। ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों ने कुचल कर उनकी जान ले ली हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही रेंजर नंदकुमार महतो के निर्देश पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया। मृतक के परिजनों को तत्काल 40 हजार रुपये मुआवजे के रूप में दिया। वन विभाग के अधिकारि...