गिरडीह, जून 2 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके में जंगली हाथियों ने एक बार फिर से दस्तक देते हुए उत्पात मचाया है। हाथियों ने इस बार आदिवासियों सहित अन्य ग्रामीणों के घरों, चहारदिवारियों एवं खेतों में लहलहा रही फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का झुंड इलाके में एक सप्ताह से देखे जा रहे हैं। शनिवार रात्रि में हाथियों ने सुदूरवर्ती पंचायत धरगुल्ली, कुदर के बिंद, घंघरी, कटदहवा आदि गांवों में उत्पात मचाया है। घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज को चट कर गया है जबकि चहारदिवारियों को तोड़कर खेतों में लहलहा रही जेठुआ फसलों को रौंद डाला है। हाथियों ने दर्जनों ग्रामीणों के लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के द्वारा मचाए गए उत्पात और तबाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने क्षति...