सिमडेगा, सितम्बर 8 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। हाथियों का झूंड रविवार की रात बेलकुबा जामटोली गांव पहुंचा। हाथियों ने असीमा डुंगडुंग के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया गया कि असीमा अपने घर में सो रही थी। इसी क्रम में हाथियो का झूंड असीमा के घर के क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही सोमवार को सांसद प्रतिनिधि सुनील टोप्पो पीड़ित परिवार के घर पहुंचे, और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इधर क्षेत्र में लगातार हाथियों के रहने से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग सहित स्थानीय प्रशासन से सकारात्मक पहल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...