गढ़वा, अक्टूबर 7 -- चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में सोमवार रात 25 से 30 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड पहुंचकर महमूद अंसारी और अजमल के चार एकड़ में लगे धान ‌फसल को खाकर व रौंद कर बर्बाद कर दिया। वहीं महमूद के आम बगवानी में लगे 38 पेड़ों को तोड़ व उखाड़कर कर बर्बाद कर दिया। उसके अलावा पटवन के लिए खेत में बिछाया गया तीन सौ फीट मोटर पंप का डिलीवरी पाइप कई टुकड़ा कर दिया 10.30 बजे रात से चार बजे सुबह तक हाथियों ने उत्पात मचाता रहा। धान के फसल सहित पौधा मिला कर दो लाख से अधिक का नुकसान हाथियों ने पहुंचाया। उससे किसान महमूद अंसारी ने कहा कि जब चिनिया गांव जंगली हाथियों के झुंड को लोगों ने देखा तो उसकी सूचना वन विभाग को दिया गया। सूचना पर वन विभाग कर्मी व चिनिया गांव के भुइयां टोला व पुनुवाडीह के ग्रामीणों ने मिलकर हाथियों को जंगल‌ की...