घाटशिला, अगस्त 16 -- चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत स्थित मौरबेड़ा गांव में शुक्रवार की शाम वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) पर हाथियों ने हमला कर दिया। घटना में टीम के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम (प. बंगाल) रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, गांव के पास छह हाथियों का दल घूम रहा था। वन विभाग की क्यूआरटी की सात सदस्यीय टीम हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने पहुंची थी। इसी दौरान अचानक हाथियों ने टीम पर हमला बोल दिया। हमले में गोईदो (प. बंगाल) निवासी धर्मा सोरेन, देवशोल (लोधाशोली पंचायत) निवासी अभिषेक सिंह और दिघी गांव (चाकुलिया नगर पंचायत) निवासी आशीष मांडी घायल हो गए। धर्मा सोरेन को गर्दन और छाती में गंभीर चोट, जबकि अभिषेक सिंह व आशीष मांडी को अंदरूनी चोटें आई ह...